लड़की ने गाया ABCD 2 मूवी का `सुन साथिया` गाना, सुरीली आवाज सुन दिल हार बैठे लोग, बोले `बहुत ही खूबसूरत`
Girl Singing Sun Sathiya Song: इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो आपका दिल छू लेगा. एक लड़की ABCD 2 मूवी का 'सुन साथिया' गाना गा रही है. उसकी सुरीली आवाज ने तो लोगों को फिदा ही कर दिया है. वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. आप भी देखिए ये वीडियो..