`तरस नी आया तुझको...` गाने पर लड़की ने किया शानदार बेली डांस, किलर मूव्स देख लोग जमकर कर रहे तारीफ
Girl Dance on Taras Song: सोशल मीडिया पर इन दिनों 'तरस नी आया तुझको...' गाना काफी ट्रेंड कर रहा है. इस बीच एक डांस वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की इस ट्रेंडिंग गाने पर बेली डांस करते हुए नजर आ रही है. उसके शानदार डांस वीडियो पर व्यूज की बरसात हो रही है. किलर मूव्स देख लोग जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. आप भी देखें ये वायरल वीडियो...