Nora Fatehi के फेमस गाने `ओ साकी साकी रे...` पर लड़की ने किया जबरदस्त डांस, किलर मूव्स देख लोग बोले- नोरा जी को फेल कर दिया!
O Saki Saki Viral Dance: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रही है जिसे देखकर आप भी तारीफ करेंगे. दरअसल वायरल वीडियो में एक लड़की नोरा फतेही के गाने 'ओ साकी साकी रे...' गाने पर बहुत ही जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रही है. उसके किलर मूव्स देख लोगों ने कहा कि नोरा जी को फेल कर दिया. आप भी देखें ये वीडियो...