तमन्ना भाटिया के `आज की रात...` गाने पर लड़की ने किया शानदार डांस, किलर मूव्स देख लोग बोले- बड़े-बड़े डांसर भी फेल हैं!
Girl Dance on Aaj ki Raat song: इंटरनेट पर इन दिनों स्त्री 2 मूवी का 'आज की रात' गाना बहुत वायरल हो रहा है. इसी बीच एक डांस वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. वीडियो में लड़की ने तमन्ना भाटिया के इस गाने पर किलर मूव्स दिखाए हैं. लोग जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. साथ ही कुछ लोगों का कहना है कि बड़े-बड़े डांसर भी इस डांस के आगे फेल हैं. देखें ये वीडियो...