`चढ़ती जवानी` गाने पर लड़की ने किया जबरदस्त डांस, मूव्स देख दीवाने हुए लोग, बोले `क्या बात, क्या बात, क्या बात!`
Girl Dancing on Old Song: सोशल मीडिया पर आपने भी कई डांस वीडियो स्क्रॉल करी होंगी. लेकिन कई वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर लोग तारीफ करने पर मजबूर हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की लता मंगेश्कर के 'चढ़ती जवानी' पर बहुत ही जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रही है. वीडियो के कमेंट्स में लोगों ने मूव्स की तारीफ भी की है. एक यूजर ने लिखा 'क्या बात, क्या बात, क्या बात!', वहीं दूसरे ने लिखा 'वाह क्या डांस है'. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @anvishetty नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. देखिए ये वायरल वीडियो..............