`कोई लड़की है` गाने पर लड़की ने बारिश में किया मस्त सा रेन डांस, वीडियो देख पब्लिक हुई फैन कहा `सो क्यूट`
Viral Dance: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की भारी बारिश में 'कोई लड़की है' गाने पर मस्त सा डांस करते हुए नजर आ रही है. डांस स्टेप्स ने पब्लिक को लड़की का फैन बना दिया है. लोगों को उसका डांस बहुत पसंद आ रहा है. देखें ये वीडियो...