स्त्री 2 के `आज की रात` गाने पर लड़की ने किया कमाल का डांस, किलर मूव्स देख लोग बोले- लगता है खुद तमन्ना जी ने सिखाया है
Viral Dance on Aaj ki Raat: सोशल मीडिया पर इन दिनों स्त्री 2 मूवी का 'आज की रात' गाना तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस गाने पर डांस रील्स बना रहे हैं. हाल ही में एक रील वायरल हो रही है जिसमें लड़की इस गाने पर बहुत ही शानदार डांस कर रही है. उसके किलर मूव्स ने लोगों को तारीफ करने पर मजबूर कर दिया है. आप भी देखें ये वीडियो...