Nora Fatehi के `आये हाये` गाने पर लड़की ने किया बेहतरीन डांस, एनर्जेटिक स्टेप्स देख लोगों ने की जमकर तारीफ, बोले `क्या बात है!`
Girl Viral Dance: सोशल मीडिया पर इन दिनों नोरा फतेही का 'आये हाये' गाना बहुत ट्रेंड कर रहा है. आपने भी इस गाने पर कई डांस वीडियो तो जरूर देखी ही होंगी. हाल ही में एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की ने इस गाने पर बहुत ही बेहतरीन डांस किया है. उसके एनर्जेटिक डांस स्टेप्स ने लोगों का दिल जीत लिया है. कमेंट्स में यूजर्स ने खूब तारीफ भी की है एक यूजर ने लिखा 'दिस इज सो कूल!', दूसरे यूजर ने लिखा 'क्या बात है!'. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @tangerineartsstudio नाम के पेज से शेयर किया गया है. आप भी देखिए ये वीडियो............