लड़की ने `मेरे महबूब` गाने पर किया शानदार डांस, मूव्स देख फैन हुए लोग, बोले `तृप्ति डिमरी को टक्कर देदी!`
गुरुत्व राजपूत Mon, 02 Dec 2024-4:27 pm,
Girl Dance on Mere Mehboob Song: सोशल मीडिया पर आपने कई डांस वीडियो 'मेरे महबूब' गाने पर जरूर देखी होंगी. कई डांस वीडियो में ऐसे डांस स्टेप्स होते हैं जो तारीफ करने पर मजबूर कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की इस गाने पर बहुत ही शानदार तरीके से डांस करती हुई नजर आ रही है. उसके डांस मूव्स और एक्स्प्रेशन्स ऐसे हैं कि लोग तारीफ करते नहीं थके. कुछ लोगों का तो ये भी कहना है कि लड़की ने तृप्ति डिमरी को टक्कर देदी! वीडियो को इंस्टाग्राम पर @jhanvi.shilpakar नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. आप भी देखिए ये वीडियो..........