बादशाह के `मोरनी` गाने पर लड़की ने किया शानदार बेली डांस, सिजलिंग मूव्स ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा!
Girl Belly Dance Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों 'मोरनी' गाना खूब वायरल हो रहा है. इस गाने पर आपने कई डांस वीडियो देखे होंगे. इसी गाने पर एक बेली डांस का वीडियो धमाल मचा रहा है. लड़की ने बादशाह के इस गाने पर बेहतरीन बेली डांस किया है. लड़की के सिजलिंग मूव्स की हर कोई तारीफ कर रहा है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @swatiguptayt नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. देखिए ये वीडियो...............