बाजीराव मस्तानी फिल्म के गाने `दीवानी मस्तानी` पर पीले सूट वाली लड़की ने किया शानदार डांस, वीडियो देख लोग बोले- सो ब्यूटीफुल!
Girl Dance on Deewani Mastani: बाजीराव मस्तानी फिल्म के गाने 'दीवानी मस्तानी' पर एक लड़की का डांस तेजी से वायरल हो रहा है. उसका सेमी-क्लासिकल डांस लोगों का बहुत पसंद आ रहा है. वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. आप भी देखें ये वायरल वीडियो...