पेट डॉग को गोदी में लेकर अपनी ही बारात में नाचे दूल्हे राजा, वीडियो देख दिल हार बैठी लड़कियां, कहा `ऐसा ही पति चाहिए!`
Groom Dance with Pet Dog in Baraat: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसने पेट लवर्स समेत कई लड़कियों का दिल जीत लिया है. दरअसल वीडियो किसी पंजाबी शादी की बारात की है. बारात में दूल्हे राजा अपने पेट डॉग को गोदी में लेकर नाचते हुए दिख रहे है. पेट को भी उन्होंने एक पिंक कलर की प्यारी सी ड्रेस पहनाई है. वीडियो देख लोगों ने अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दी. एक ने कमेंट किया 'ऐसा ही पति चाहिए!', वहीं दूसरे यूजर ने लिखा 'दूल्हे राजा तो दिलदार निकला'. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @_bhavyachhabra_ नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. आप भी देखिए ये वायरल वीडियो...............................