स्कूल के बच्चों ने एकसाथ गाया अरिजीत सिंह का `अगर तुम साथ हो...` गाना, वीडियो देख लोग बार-बार सुनने पर हुए मजबूर
School Students singing Agar Tum Saath Ho: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें स्कूल के बच्चे गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल एक शख्स पियानो बजा रहा है जिसकी धुन पर बच्चे अरिजीत सिंह का गाना 'अगर तुम साथ हो...' गाना गा रहे हैं. लोगों को ये गाना बेहद पसंद आ रहा है. वीडियो देख लोग बार-बार सुनने पर मजबूर हो गए. आप भी देखें ये वायरल वीडियो...