हरियाणवी क्वीन Sapna Choudhary ने `सैयां जी ड्राइवर` गाने पर लगाए धांसु ठुमके, Video देख बावले हुए लोग
Sapna Choudhary: सोशल मीडिया पर हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो हरियाणवी गाना 'सैयां जी ड्राइवर' गाने पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर उन्हीं के ऑफिशियल हैंडल @itssapnachoudhary से पोस्ट किया गया है. लोगों को उनकी अदाएं, डांस बहुत पसंद आ रहा है. आप भी देखें ये वीडियो और झूम उठे...