डेनिम जींस और ब्लैक क्रॉप टॉप में Bhumi Pednekar बनी सेंटर ऑफ अट्रैक्शन,नजरें हटांंए नहीं हटेंगी
भूमि पेडनेकर बॉलीवुड की उभरती हुई एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने 'दम लगाके हईशा' और ' टॉयलेट' जैसी फिल्मों से फैंस के दिलों में जगह बनाई है. हाल ही में हीरेइन एक इवेंट में स्पॉट की गईं, जिसमें भूमि का सिजलिंग और स्टाइलिश अंदाज देखने को मिला. एक्ट्रेस ने हाई वेस्ट डेनिम जींस के साथ ब्लैक क्रॉप टॉप पहना हुआ था. ये वीडियो देखें...