`मुंह पर लाइट मत मार...` शाहरुख खान की लाडली बेटी Suhana Khan को प्रोटेक्ट करते दिखे Jackie Shroff, वीडियो हो रहा वायरल
Jackie Shroff with Suhana Khan: सोशल मीडिया पर सुहाना खान और जैकी दादा यानी जैकी श्रॉफ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल सुहाना एक इवेंट से बाहर निकलती हैं तभी पैपाराजी के ढेर सारे कैमरे उन्हें घेर लेते हैं. तभी वहां जैकी श्रॉफ उनकी मदद करते हैं और पैपाराजी से अपने अंदाज में कहते हैं 'ऐ चल निकल पतली गली..मुंह पे लाइट मत मार ज्यादा..'. देखिए ये वायरल वीडियो.....