`शौकन` गाने पर ऑफ शोल्डर टॉप पहन Janhvi Kapoor ने किया जबरदस्त डांस, किलर स्टेप्स ने बढ़ा दी फैंस की दीवानगी
बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर की फिल्म उलझ का गाना 'शौकन' सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. इसी बीच एक्ट्रेस ने भी इस गाने पर एक डांस रील पोस्ट की है. उनके किलर मूव्ज ने लोगों को दीवाना बना दिया है. उन्होंने ऑफ शोल्डर टॉप और कार्गो पैंट पहनी है, जिसमें उनका फंकी अवतार नजर आ रहा है. देखें उनका ये वीडियो...