कबाड़ी वाले चचा ने गली में गाया `तेरे नाम` फिल्म का दर्दभरा गाना, लोग बोले `लगता है ब्रेकअप हुआ है`
Viral Videos: सोशल मीडिया एक वीडियो काफी वायरल हो रही है जिसमें एक कबाड़ी वाले चचा बहुत प्यारा गाना गा रहे होते हैं. दरअसल अंकल गली में तेरे नाम फिल्म का दर्दभरा गाना 'क्यों किसी को' गा रहे होते हैं. वीडियो जब वायरल हुआ तो लोगों ने जमकर तारीफ भी की तो कुछ लोगों ने ये भी कहा कि लगता है अंकल का ब्रेकअप हो गया. देखें ये वीडियो...