Kriti Sanon का `संस्कारी बहु` वाला लुक हुआ वायरल, डार्क येलो सूट में लुट गईं सबकी निगाहें!
Kriti Sanon: बॉलीवुड की सबसे जानी मानी एक्ट्रेस में एक नाम कृति सेनन का भी आता है. दुनियाभर में उनके लाखों फैन्स हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कृति का संस्कारी बहु वाला लुक दिखाई दे रहा है. दरअसल उन्होंने डार्क येलो कलर का सूट पहना हुआ जिसमें वो बहुत खूबसूरत दिख रही हैं. उनकी सादगी भरी अदाएं भी लोगों को खूब पसंद आ रही हैं. आप भी देखें कृति का ये वीडियो...