52 गज का दामन... गाने पर छोटी सी बच्ची ने किया शानदार डांस, एक्सप्रेशन्स देख फैन हुए लोग, बोले- सपना चौधरी को टक्कर देदी!
Little Girl Dance on 52 Gaj ka Daman Song: हरियाणवी गाने '52 गज का दामन...' पर एक छोटी बच्ची का डांस तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में छोटी सी बच्ची बहुत ही प्यारा डांस करती नजर आ रही है. उसके स्टेप्स और एक्सप्रेशन्स ने लोगों को तारीफ करने पर मजबूर कर दिया है. कुछ लोगों का कहना है कि सपना चौधरी को टक्कर देदी. आप भी देखें ये वीडियो...