हरियाणवी गाने `चटक मटक` गाने पर छोटी सी बच्ची ने किया जबरदस्त डांस, क्यूट-क्यूट एक्सप्रेशन्स से लोगों को बना लिया फैन
Cute Little Girl Dance: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक छोटी बच्ची का डांस तेजी से वायरल हो रहा है. बच्ची ने सपना चौधर के हरियाणवी गाने 'चटक मटक' पर बहुत ही शानदार डांस किया है. उसके क्यूट-क्यूट एक्सप्रेशन्स ने लोगों को दीवाना बना लिया है. आप भी देखें ये वायरल वीडियो...