Yo Yo Honey Singh के `हाई हील्स` गाने पर छोटी सी बच्ची ने किया जबरदस्त डांस, एक्सप्रेशन्स ने जीत लिया लोगों का दिल, बोले- सो क्यूट!
Little Girl Dance on Honey Singh Song: यो यो हनी सिंह के गाने 'हाई हील्स' पर एक छोटी सी बच्ची का डांस तेजी से वायरल हो रहा है. सिंगर के इस पॉपलुर गाने पर बच्ची ने बहुत ही क्यूट एक्सप्रेशन्स दिए हैं. यूजर्स को डांस बहुत पसदं आ रहा है. कमेंट्स में लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इंस्टाग्राम पर वीडियो को 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. देखें ये वीडियो...