छोटी सी बच्ची ने अपनी मम्मी संग किया बिहू डांस, क्यूटनेस देख दिल हार बैठेंगे आप!
Little Girl Bihu Dance: सोशल मीडिया पर एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटी बच्ची अपनी मां संग असम का पारंपरिक बिहू डांस करते हुए नजर आ रही है. दोनों बिहू गाने Sekseki Porua पर बहुत ही प्यारा डांस कर रही हैं. दोनों की क्यूटनेस पर तो आप भी दिल हार बैठेंगे. वीडियो के कमेंट्स में लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर वीडियो को @priyankamiley नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. आप भी देखिए......