सपना चौधरी के `तू चीज लाजवाब` गाने पर छोटी सी बच्ची ने किया जबरदस्त डांस, स्टेप्स ने कर दिया बड़े-बड़े डांसर को फेल!
Little Girl Dance: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक छोटी बच्ची बहुत ही शानदार डांस करते हुए नजर आ रही है. बच्ची ने सपना चौधरी के सुपरहिट गाने 'तू चीज लाजवाब' गाने पर बहुत ही प्यारा डांस किया है. लोगों को उसके क्यूट डांस स्टेप्स बहुत पसंद आ रहे हैं. देखें ये डांस वीडियो...