रेस्टोरेंट की टेबल पर छोटे से बच्चे ने `आज की रात` गाने पर किया शानदार डांस, स्टेप्स देख तमन्ना भाटिया भी हो जाएंगी फैन!
Little Kid Dance on Aaj ki Raat Song: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है जो आपको भी बेहद पसंद आएगा. देखने में वीडियो किसी रेस्टोरेंट का लग रहा है. देखा जा सकता है कि एक छोटा सा बच्चा रेस्टोरेंट की टेबल पर 'आज की रात' गाने पर बहुत ही शानदार डांस कर रहा है. वहां मौजूद लोग ताली बजाकर उसे चीयर्स भी कर रहे हैं. बच्चे के स्टेप्स देख तमन्ना भाटिया भी फैन हो जाएंगी. इंटरनेट यूजर्स ने कमेंट्स में अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @baby_sayansh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. आप भी देखिए.............