आईकॉनिक सॉन्ग `छैयां-छैयां` पर रेड शिमरी ड्रेस में Malaika ने बरसाया कहर, वीडियो देख दिल हार बैठेंगे
गुरुत्व राजपूत Tue, 03 Dec 2024-6:45 am,
अपनी बोल्ड और फिटनेस की वजह से चर्चाओं में रहने वाली एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा(Malaika arora) हाल ही में रेसपो लाइव एप लॉन्च इवेंट पर अपने आईकॉनिक सॉन्ग 'छैयां-छैयां' पर कातिलाना अंदाज में झूमती हुई नजर आई. उनके मूव्स और एक्सप्रेशन इतने शानदार थे कि वहां मौजूद कोई भी एक्ट्रेस से अपनी निगाहें नहीं हटा पाया. ये वीडियो देखें..........