आईकॉनिक सॉन्ग `छैयां-छैयां` पर रेड शिमरी ड्रेस में Malaika ने बरसाया कहर, वीडियो देख दिल हार बैठेंगे
अपनी बोल्ड और फिटनेस की वजह से चर्चाओं में रहने वाली एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा(Malaika arora) हाल ही में रेसपो लाइव एप लॉन्च इवेंट पर अपने आईकॉनिक सॉन्ग 'छैयां-छैयां' पर कातिलाना अंदाज में झूमती हुई नजर आई. उनके मूव्स और एक्सप्रेशन इतने शानदार थे कि वहां मौजूद कोई भी एक्ट्रेस से अपनी निगाहें नहीं हटा पाया. ये वीडियो देखें..........