बिना मेकअप 50 नहीं 30 की लगती हैं मल्ला ऊर्फ Malaika Arora, खूबसूरती देख ट्रोलर्स ने साधी चुप्पी
Malaika Arora Post Workout Look: 50 साल की उम्र में भी मलाइका बहुत खूबसूरत दिखती हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वो वर्कआउट करने के बाद स्पॉट हुईं. उन्होंने जिम वाला आउटफिट पहना हुआ है. बिना मेकअप के भी मल्ला बला की खूबसूरत दिख रही हैं. उनके ग्लोइंग चेहरे ने सब की निगाह अपनी और आकर्षित कर ली हैं. आप भी देखें ये वीडियो...