ढोल बजाते-बजाते शख्स ने गाया `लौंग लाची` गाना, वीडियो देख बार-बार सुनने पर हो जाएंगे मजबूर
Laung Laachi on Dhol: इंटरनेट पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स जोश के साथ ढोल बजा रहा है और पंजाबी गाना 'लौंग लाची' गा रहा है. उसके इस टैलेंट की लोग जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. वीडियो देख आप भी बार-बार सुनने पर मजबूर हो जाएंगे.