क्या ब्यूटी है! Manisha Koirala का डेनिम जींस और शर्ट में स्टाइलिश लुक, आज की एक्ट्रेसेस को दी कड़ी टक्कर
90 की खूबसूरत और मशहूर एक्ट्रेस मनीषा कोइराला काफी टाइम के बाद नजर आईं. एक्ट्रेस इस उम्र में भी काफी यंग और एक्टिव दिख रही थीं. उनके आउटफिट की बात कि जाए तो उन्होंने डेनिम जींस के साथ व्हाइट शर्ट पहनी हुई थी. मनीषा का ये लुक काफी स्टाइलिश था. कैमरे के सामने उन्होंने पोज भी दिए. फैंस ने कहा इस उम्र में भी बला की खूबसूरत लग रही हैं.