पवन सिंह के `चुम्मा` गाने पर बिहार की Manisha Rani ने किया जबरदस्त डांस, किलर स्टेप्स देख लोग बोले `आग लगा दी!`
Manisha Rani Viral Dance: सोशल मीडिया पर इन दिनों पवन सिंह का 'चुम्मा' गाना तेजी से वायरल हो रहा है. इसी ट्रेंडिंग गाने पर भोजपुरी सोशल मीडिया स्टार मनीषा रानी ने बहुत ही जबरदस्त डांस किया है. उनके किलर स्टेप्स ने तो लोगों को फैन बना दिया है. वीडियो के कमेंट्स में लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. देखिए ये वायरल वीडियो...