`Knee length frock` में नजर आईं मॉम टू बी Richa Chadha, चेहरे की चमक देख फिदा हुए फैन्स
Richa Chadha: 'चंदू चैंपियन' 14 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. रिलीज से पहले बॉलीवुड के सितारों के लिए फिल्म की screening की गई. इसके लिए बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉम टू बी ऋचा चड्ढा भी पहुंची. स्क्रीनिंग के लिए पहुंची ऋचा चड्ढा की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वो knee length frock में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. उनके चेहरे की चमक देखकर फैन्स दीवाने हो गए है. आप भी देखें Video.