Video: 50 जोड़ों के विवाह के साथ शुरू हुई Anant-Radhika की शादी की रस्में, परिवार ने बांटे बेशकिमती तोहफे
Mukesh Ambani Nita Ambani Organise Mass Marriage: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले अंबानी परिवार ने 50 अंडरप्रिवलेज जोड़ों का विवाह करवाया. इस सामुहिक विवाह समारोह में 800 से ज्यादा लोग शामिल हुए. ये सामुहिक विवाह समारोह भी काफी शाही अंदाज में करवाया गया है. खबरों की मानें तो अंबानी परिवार ने प्रत्येक जोड़े को मंगलसूत्र, शादी की अंगूठी समेत सोने-चांदी के कई आभूषण भेंट किए. इसके अलावा तोहफे 36 प्रकार की जरूरी घरेलू चीजें दी गई हैं. आप भी देखें इस शाही सामुहिक शादी समारोह की वीडियो...