ब्लैक आउटफिट में `नेशनल क्रश` Sonam Bajwa ने बिखेरा खूबसूरती का जलवा, गॉर्जियस लुक देखते ही रह गए फैंस!
Sonam Bajwa Black Outfit: पंजाबी एक्ट्रेस और 'नेशनल क्रश' के नाम से फेमस सोनम बाजवा की फैन फॉलोइंग मिलियन्स में है. अपनी खूबसूरती से एक्ट्रेस लाइमलाइट लूट ही लेती हैं. हाल ही में उनका एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं. इस आउटफिट में उनके गॉर्जियस लुक से तो फैंस की नजरें टिकी ही रह गई हैं. आप भी देखिए ये वायरल वीडियो........