ब्लैक आउटफिट में twinning करती नजर आईं शर्मा सिस्टर्स Neha Sharma-Aisha Sharma, क्यूट सी स्माइल पर टिकी लोगों की निगाहें
Neha Sharma-Aisha Sharma: बॉलीवुड की शर्मा सिस्टर्स यानी नेहा शर्मा और आयशा शर्मा अपने ग्लैमरस लुक से सोशल मीडिया पर लाइमलाइट लूटती रहती हैं. हाल ही में दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शर्मा सिस्टर्स ब्लैक सिजलिंग आउटफिट में ट्विनिंग करती दिखाई दे रही हैं. दोनों का सिजलिंग आउटफिट लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. साथ ही क्यूट सी स्माइल ने तो लोगों का दिल ही जीत लिया है. देखें ये वायरल वीडियो...