टीवी एक्ट्रेस Nia Sharma ने `गैसोलीना` गाने पर किया पावरफुल डांस, एनर्जेटिक स्टेप्स ने बढ़ाई फैंस की दीवानगी!
Nia Sharma Viral Video: टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा की फैन फॉलोइंग सोशल मीडिया पर मिलियन्स में है. हाल ही में उन्होंने एक डांस वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो 'गैसोलिना' गाने पर पावरफुल डांस करते हुए नजर आ रही हैं. उनके एनर्जेटिक डांस मूव्स ने लोगों की दीवानगी बढ़ा दी है. देखिए ये वीडियो.....