Nora Fatehi और Neha Kakkar ने दिखाए अपने डांस मूव्स, लुक्स और एक्सप्रेशन ऐसे कि फैंस भी हुए दीवाने
बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ और बैली डांसर नोरा फतेही हाल ही में दोनों सेलिब्रिटीज एक इवेंट के दौरान साथ नजर आईं. जिसमें नेहा ने मेहरून कलर की नेट ड्रेस पहन रखी था, वही नोरा ने येलो व्हाइट प्रिंटेड स्लीट ड्रेस पहनी हुई थी और दोनों ने डांस भी किया. मूव्य ऐसे की फैंस भी हुए दीवाने, ये वीडियो देखें....