चेक लाइनिंग ट्रैक सूट में एयरपोर्ट पर दिखीं Nora Fatehi, सिंपलीसिटी में भी काफी जच रही थीं एक्ट्रेस
नोरा फतेही(Nora Ftaehi) बॉलीवुड की मशहूर बैली डांसर और एक्ट्रेस है, हीरोइन अपनी अदाओं, बॉल्ड लुक के लिए जानी जाती है. इनके डांस के इंडस्ट्री में सभी सेलिब्रिटीज फैन हैं. हाल ही में नोरा एयरपोर्ट पर दिखाई दी, जिसमें उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट चेक लाइनिंग ट्रैक सूट पहना हुआ था. जिसमें वो काफी कूल लग रही थी साथ ही सनग्लासेस और क्लासी बैग को कैरी करके अपने लुक को पूरा किया. ये वीडियो देखें...