अंकल जी ने लड़कों को सुना दिया `किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार...` गाना, वीडियो देख सुरीली आवाज के दीवाने हुए लोग
Uncle Ji singing song: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक अंकल बहुत ही प्यारा गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. अंकल ने 'किसी की मुस्कुराहटों पर हो निसार...' गाना गाया है जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. दरअसल, लड़कों का एक ग्रुप बैठा होता है और एक लड़का गिटार बजाता है. गिटार की धुन पर अंकल अपनी सुरीली आवाज में गाना गा देते हैं. आप भी देखें ये वायरल वीडियो...