अनारकली सूट पहन और सिर पर पल्लू रख Ameesha Patel कुछ इस अंदाज में दरगाह पहुंचीं, देख लोग बोले- मंदिर कम पड़ गए थे....
अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की आने वाली फिल्म को लेकर सभी काफी खुश हैं. फैंस की उत्साह दिन पर दिन बढ़ते ही जा रही है. अपने फिल्म की प्रमोशन के लिए माहिम दरगाह पहुंची. जहां एक्ट्रेस ने चादर चढ़ा कर आशीर्वाद लिया....