Oops Moment! चलती-चलती लड़खड़ा गईं Arbaaz Khan की वाइफ Sshura Khan, Video हुआ वायरल
Sshura Khan: अरबाज खान और शूरा खान बॉलीवुड के जानेमाने कपल में से एक हैं. दिसंबर 2023 में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे. इसके बाद दोनों साथ कई बार स्पॉट होते रहते हैं जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी होती हैं. हाल ही में दोनों की वीडियो वायरल हो रही है जिसमें अरबाज की पत्नी शूरा खान Oops Moment का शिकार हो जाती हैं. दरअसल वो चलते-चलते लड़खड़ा जाती हैं. पांव मुड़ने के कारण वो बाल-बाल गिरने से बच जाती हैं. आप भी देखिए ये Video...