Orry ने दिया Urfi को सरप्राइज! एक-दूसरे को मिलते ही किया Hug, सोशल मीडिया पर Video वायरल
Urfi Javed Orry Viral: ऊर्फी और ओरी सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने रहते हैं. कभी उनके लुक्स वायरल होते हैं तो कभी उनके अजब-गजब के आउटफिट. अभी फिलहाल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें Orry ऊर्फी को अचानक सरप्राइज देते हुए दिख रहे हैं. मिलते ही दोनों एक दूसरे को hug करते हैं. दोनों एक्टर्स के फैन्स को ये वीडियो बहुत पसंद आ रही है. आप भी देखें ये वीडियो.