ओय होय होय! हरियाणवी गाने पर Sapna Chaudhary ने किया तड़का-भड़का डांस, काले सूट में दिखीं बला की खूबसूरत
Sapna Chaudhary: सपना चौधरी के दुनियाभर में लाखों फैंस हैं. अपने डांस से लोगों को दिल जीत ही लेती हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने 'Gori Vi Halwe Halwe Chal' गाने पर डांस किया है. वीडियो को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @itssapnachoudhary पर शेयर किया है. उन्होंने काला सूट पहना है जिसमें वो बहुत खूबसूरत दिख रही हैं. आप भी देखें ये वीडियो...