`आज की रात` सॉन्ग पर तोता ने दिखाए अपने मूव्स, पब्लिक ने भी जमकर लगाए ठहाके
इंटरनेट पर बहुत तेजी से एक फनी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक तोता स्त्री 2 की फिल्म का गाना 'आज की रात' पर डांस करता हुआ दिखाई दे रहा है. जिस तरीके से तोता अपने मूव्स दिखा रहा है. लोगों ने इसे देखकर बहुत एंजॉय किया. ये वीडियो देखें....