पिंक शोर्ट्स के साथ सनग्लासेस में Nia Sharma ने बनाया अपने जिम आउटफिट के कूल, पैप्स से भी की गप-शप
गुरुत्व राजपूत Wed, 04 Dec 2024-8:21 am,
'एक हजारों में मेरी बहना है' सीरियल से फेम पाने वाली टेलीविजन एक्ट्रेस निया शर्मा को जिम वियर में स्पॉट किया गया. एक्ट्रेस ज्यादातर अपने मस्ती भरे वीडियो सोशल मीडियो पर पोस्ट करती रहती हैं. उन्होंने पिंक शोर्ट्स और ब्लैक टी-शर्ट पहनी हुई थी साथ ही लुक को कूल बनाने के लिए सनग्लासेस भी कैरी किए, जिससे उनका आउटफिट काफी अट्रैक्टिव लग रहा था. ये वीडियो देखें.....