अचानक मुंबई पहुंचकर `देसी गर्ल` Priyanka Chopra ने कर दिया फैंस को हैरान, लोग बोले- `निक और मालती कहां हैं?`
Priyanka Chopra Arrives Mumbai: बॉलीवुड की देसी गर्फ उर्फ प्रियंका चोपड़ा के लाखों फैंस हैं. हालांकि अब एक्ट्रेस फिल्मों में कम नजर आती हैं लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग में कमी नहीं आई है. हाल ही में प्रियंका अचानक मुंबई में स्पॉट हुईं. एक्ट्रेस को अचानक मुंबई में देखकर फैंस हैरान रह गए. उनका एयरोपोर्ट लुक तेजी से वायरल हो रहा है. जल्दी से देखें ये वीडियो...