Raghav Chadha की हुईं Parineeti Chopra, मांग में सिंदूर और हाथों में चूड़ा पहने आईं नजर
Raghav Chadha And Parineeti Chopra: फाइनली राघव चड्ढा से परिणीति चोपड़ा की शादी हो गई है.झीलों के शहर उदयपुर के द लीला पैलेस में इन्होंने 24 सितंबर को साथ जीने-मरने की कसमें खाईं. वहीं हाल में राघव और परिणीति दोनों एक साथ दिखे इस दौरान परिणीति हाथों में चूड़ा और मांग भरे नजर आईं देखें वीडियो