2 पोनीटेल और Cuteness के ओवरडोज के साथ दिखीं राहा कपूर, Video देख आप भी कहेंगे- `OMG, सो क्यूट`
Raha Kapoor: बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर स्टार किड राहा कपूर अक्सर चर्चाओं में बनी ही रहती हैं. उनका कोई भी वीडियो आता है तो वो वायरल हो ही जाता है. हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें Alia-Ranbir की लाडली 2 पोनीटेल में नजर आ रही हैं. क्यूटनेस के ओवरडोज ने फिर लोगों का दिल जीत लिया है. वीडियो देख आप भी कहेंगे OMG, सो क्यूट. देखें वीडियो...