पापा रणबीर कपूर की गोद से राहा कपूर ने यूं विश किया मेरी क्रिसमस, मम्मी Alia Bhatt भी आईं नजर, वीडियो जीत लेगा आपका दिल
Raha Kapoor Wish Merry Christmas: सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के कई एक्टर-एक्ट्रेस का क्रिसमस सेलिब्रेशन देखने को मिला. इसी बीच कपूर फैमिली का भी वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी लाडली बेटी राहा कपूर संग क्रिसमस लंच के लिए निकले. इस दौरान प्यारी सी राहा कपूर ने सभी पैपाराजी और मीडियो को क्यूट अंदाज में मेरी क्रिसमस विश किया और फ्लाइंग किस भी दी. ये क्यूट वीडियो आपका भी दिल जीत लेगा. देखें वीडियो........