परफेक्ट मैच! Rakul Preet Singh और Jackky Bhagnani इवेंट में हुए स्पॉट, फैंस ने कहा- `बॉलीवुड के क्यूट कपल`
बॉलीवुड के क्यूट कपल जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह दोनों को एक इवेंट में स्पॉट किया गया. कपल इसी साल शादी के बंधन में बंधे थे. ब्लैक फिश कट गाउन में हिरोइन बेहद शानदार लग रही थी और जैकी फॉर्मल पार्टी वियर कोट-पैंट में नजर आए. दोनों ने कैमरे के सामने पोज भी दिए. उनके रोमांटिक मोमेंट्स को देखकर फैंस ने कहा कितने प्यारे लग रहे हैं एक साथ. ये वीडियो देखें...