कैजुअल विंटर आउटफिट में नजर आईं `श्रीवल्ली` Rashmika Mandanna, क्यूटनेस देख फिदा हुए फैंस!
Rashmika Mandanna Viral Look: अभिनेत्री रश्मिका मंदाना इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई हैं. उनकी मूवी पुष्पा 2 ने गर्दा मचा दिया है. हाल ही में एक्ट्रेस को कैजुअल विंटर आउटफिट में स्पॉट किया गया. उन्होंने रेड कलर की हूडी के साथ डेनिम जीन्स पहनी हुई है. इस आउटफिट में वो बहुत खूबसूरत लग रही हैं. हमेशा की तरह उनकी क्यूटनेस ने एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया है. देखिए ये वीडियो.........